मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की पहल पर ग्रामीण इलाकों में शुरू हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाकों में चलंत चिकित्सालय से लोगों के स्वास्थ्य का जांच किया जा रहा है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ० भगवान लाल सहनी की पहल पर गेल इंडिया द्वारा ग्रामीण इलाकों के गरीब, मजदूरो को मुफ्त में स्वास्थ्य की जांच कर दवा की वितरण आदि किया जा रहा।

 

जिले के गायघाट थाना के बोआरीडीह में चलंत चिकित्सालय में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ० ब्रह्मानन्द ने बताया कि प्रधानमंत्री का महत्वकांक्षी जिला मुजफ्फरपुर है, जिसके लिए यहाँ के हर गाँव में चलंत चिकित्सालय जाएगी और लोगो का स्वास्थ्य की जांच करेगी।

 

आज गायघाट प्रखण्ड के बोआरीदीह पंचायत मे समाज सेबी डॉ ब्रह्मा नन्द सहनी के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें गरीब मरीजों का फ्री मे इलाज , फ्री जाच, और फ्री दबा वितरन किया गया। इस अवसर पर समाज सेबी धरमेन्द्र कुमार विधि सलाहकार गायघाट, रघुनाथ राय मुन्नी कलयाना, आगंनबारी सेबीका बोआरीडीह पंचायत निशा कुमारी, पंडित शिवशंकर झा आदि मौजुद थे. सबसे पहले, डॉ भगवान लाल सहनी के पहल पर गैल द्वारा मुजजफ्फरपुर शहर मे निशुल्क चल चिकित्सालय आरम्भ किया गया।

 

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

 

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article