मुजफ्फरपुर शराब कांड में मौत के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि शराबबंदी तो बिहार में है नहीं, शराबबंदी के नाम पर गरीबों की हत्या हो रही है, गरीबों को जेल में भेजा जा रहा है।
लेकिन नीतीश कुमार अपने अहंकार में इनको समझ में ही नही आता है की हम क्या कर रहे है। जब हम इनके साथ में तब भी हम बोलते थे कई बार विधान सभा में बोले है की आपका यह शराब नीति बिल्कुल गलत है। यह शराब नीति गुजरात के तर्ज पर करे जिसे आमदनी भी होगी और जो शराब से गरीब को मौत हो रही वो नही होगी। विषैला शराब चोरी छुपे बनाया जा रहा है, 2 घंटे में ही शराब बना दी जा रही है, उसमें नौसादर, यूरिया और क्या क्या दावा दे देते है और उसको गरीब लोग पी कर मरते है। बड़े लोग तो महंगी एवं ब्रांड की शराब पीते हैं वह लोग नहीं मारते हैं लेकिन गरीब लोग यही सब शराब पीकर मर रहे है।