NEWSPR DESK- गर्मी में यात्रियों की भीड़ से ट्रेन देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए नई सुविधा निकली है।बता दे की रेलवे ने समर स्पेशल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में नई दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर, भागलपुर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक चलाई जाने वाले समर स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र के माध्यम से चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू,वाराणसी एवं लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
यह ट्रेन सात मई से 28 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से 19.40 बजे चलेगी, जो अगले दिन 17 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए 19.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वापसी में यही गाड़ी मुजफ्फरपुर से 8 मई को रवाना होगी। मुजफ्फरपुर से प्रत्येक बुधवार को एवं रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी।