मुठभेड़ में एसटीएफ-एसएसबी ने चार नक्सलियों को मार गिराया, अब भी चल रहा है सर्च ऑपरेशन, इस जिले का है मामला

Sanjeev Shrivastava

बगहाः आज अहले सुबह तकरीबन 5 बजे उत्तर बिहार के बगहा जिले में एसटीएफ-एसएसबी ने एक संयुक्त ऑपरेशन किया इस ऑपरेशन के दौरान एक नक्सली कैंप को नष्ट कर दिया गया इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलो ने 4 दुर्दांत नक्सली को मार गिराया है। इनके पास से एक एके47 समेत भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व स्थानीय पुलिस के एडिशनल एसपी ऑप्स कर रहे थे।

एडीजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े के अनुसार सुरक्षाबलों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बगहा जिले के लकरिया थाना के तहत इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया बगहा जिले की सीमा नेपाल और उत्तर प्रदेश से लगी हुई है ऐसे में इस ऑपरेशन को बहुत की सावधानी से अंजाम दिया गया।. जिस जगह पर इस स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया वो घने जंगलों से घिरा हुआ पठारी इलाका है।

एडीजी खोपड़े यह भी बताते है कि इस कैंप में करीब 10 नक्सली मौजूद थे और जब सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों पर धावा बोला तो उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये आईडी ब्लास्ट किया जिसकी आड़ में बाकी नक्सली भागने में सफल हुए हालांकि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ के बाद जंगलों के साथ साथ आस पास के इलाके में भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 गौरतलब है कि सुरक्षाबलों की ये स्पेशल टीम पिछले 3 दिनों से इस ऑपरेशन को गोपनीय तरीके से चला रही थी जिसके फलस्वरूप आज ये सफलता हाथ लगी है बिहार में मूलरूप से नक्सल के चार हॉट स्पॉट हैं एक गया  एक औरंगाबाद का इलाका जिसमें चकरबंधा का जंगली इलाका नक्सलियों का गढ़ है और तीसरा जमुई का इलाका है ये तीनों इलाके हॉट स्पॉट है और झारखंड की सीमा से लगे हुए हैं और वही चौथा यूपी नेपाल से सटा हुआ उत्तरी बिहार का बगहा जिला है जहां पर आज की ये मुठभेड़ हुई । 

इस स्पेशल ऑपरेशन में मारे गए चारों नक्सलियों की शिनाख्त चल रही है लेकिन बताया जा रहा है कि इनमें से एक सब जोनल कमांडर बिपुल भी मारा गया है । 

Share This Article