भागलपुर जगदीशपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में में चल रहे 5 दिवसीय कृष्ण लीला महोत्सव को देखने के लिए लीला के अंतिम दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी अंतिम दिन होने के चलते दूरदराज के दर्जनों गांवों से हजारों हजार की संख्या में उत्तर प्रदेश मुरादाबाद शहर के से चलकर आए वैष्णवी कला मंच के कलाकारों द्वारा रुक्मणी विवाह , सुदामा चरित्र , राधा कृष्ण ,द्रोपति चिर हरण ,काली मां का भव्य रूप, राम दरबार, बाहुबली हनुमान सहित कई तरह की झांकियां देखने के लिए पहुंचे ।
बता दें कि यह कार्यक्रम 11 मार्च से 15 मार्च तक शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया गया वही वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद के मुख्य कलाकार राहुल जी ने बताया कि हम बिहार में यह पहली बार जगदीशपुर की धरती पर कृष्ण लीला महोत्सव का भव्य कार्यक्रम शांति रूप से सफल रहा हमें यहां लोगों का बहुत प्यार मिला वही मंच संचालन कर रहे पुनीत जैन ने कहा कि हमें कृष्ण लीला महोत्सव जगदीशपुर के मंच संचालन में बहुत ही आनंद आया साथ ही साथ सभी कलाकारों ने भी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया