NEWSPR डेस्क। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को आधी सजा भुगत लेने के बाद खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है। उनके जेल से निकल कर राजनीति करने पर सुशील मोदी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने लालू-मुलायम की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए इसे सुर्खी बटोरने की कोशिश बताया है।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद का यूपी में न कोई जनाधार है, न कभी वहां उनकी पार्टी के दो-चार उम्मीदवार विधायक बन पाए, लेकिन वे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मिलकर केवल मीडिया में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को गंभीर बीमारियों की वजह से स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है, लेकिन वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं। सीबीआइ को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चारा घोटाला के पांचवें मामले में रांची कोर्ट का फैसला जल्द आने वाला है।