Newspr डेस्क। समस्तीपुर के मुसरीघरारी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में सशस्त्र अपराधियों द्वारा कैश लूट की घटना की गई थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को जाम देने वाले अपराधी पर शिकंजा कसते हुए उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इस संबंध में मुसरीघरारी थाना में शिकायत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के नेतृत्व टीम के सहयोग से घटना के उद्भेदन की दिशा में लगातार कार्य चल रहा था। इस घटना में कुल 16 लाख 76 हजार रूपये की लूट हुई थी। लूट से संबंधित घटना का सी0सी0टी0पी0 फुटेज से अपराधियों का हुलिया प्राप्त कर पहचान किया गया था। उद्भेदन में डीआई०यू० टीम का उत्कृष्ठ सहयोग रहा।
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कि उक्त घटना से संबंधित अपराधी एन0एच0 28 पर किसी घटना के लिए निकले हुए हैं। रात में ही बड़ी टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई। जिसमें कुल चार अपराधी की गिरफ्तारी की गई। तलाशी क्रम में उनके पास से दो लोडेड पिस्टल तथा एक अन्य लोहे का हथियार तथा रूपये बरामद हुए। गहन पुछताछ करते हुए इन सभी के घर पर उजियारपुर थानाक्षेत्र के कोरबद्धा पतैली ग्राम में छापेमारी की गई। इन सभी के घर से बैंक से लूटे गए रुपए बरामद हुए।
समस्तीपुर से संवाददाता प्रियांशु कुमार