मुसहर टोली के बाढ़ पीड़ितों से तेजस्वी ने की भेंट, लोगों ने सुनाई अपनी परेशानी

PR Desk
By PR Desk

अमित रंजन

मोतिहारीः पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्वी चम्पारण के क्षेत्रों में हो रहे भारी बारिश के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कई स्थानों पर जा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मिले और उनका दुःखरे को सुना।


तेजस्वी यादव ने सुगौली आने के क्रम में खड़वा पुल स्थित मुसहर टोली के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों किनारे टेंट में आश्रय लिए बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। बाढ़ पीड़ितों ने उन्हें सरकार की विफलताओं की जानकारी दी और कहा कि उन्हें कोई भी सुविधा सरकार की तरफ से नहीं मिल रही है। वहां के बाद श्री यादव ने वनशक्ति माई स्थान, छेगराहां, सुगावं, छपवा होते हुए सुगौली पहुंचे जहां राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना के आवास के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।


आरजेडी नेता तेजस्वी सुगौली के अमीर खान टोला के निकट राजमार्ग पर टेंट में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच खाना का पैकेट वितरित किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार पर जमकर बरसा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया की बाढ़ पीड़ितों को छोड़ सरकार चुनाव की तैयारी में लगी है। इस बेशर्म सरकार को जनता के जीवन से कुछ लेना देना नहीं वह तो सिर्फ और सिर्फ अपना कुर्सी चाहती है।

Share This Article