मुस्लिम समाज के लोग 34 साल से मंदिरों में कर रहे शहनाई वादन, गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते हुए मां को प्रसन्न करने की करते कोशिश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश समेत बिहार के भागलपुर में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। मां शक्ति की आराधना हिंदू धर्मावलंबियों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी कर रहे हैं। भागलपुर के प्रसिद्ध बुढ़ानाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पिछले 34 वर्षों से देश के प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद इलीलला खान का परिवार दुर्गा पूजा के समय 10 दिनों तक मंदिर प्रांगण में शहनाई वादन का कार्य करते आ रहे हैं।

खुद इलीलला खान भी वर्षों तक भागलपुर में शहनाई वादन का कार्य कर चुके हैं। प्रतिदिन दुर्गा पूजा के दौरान  मंदिर प्रांगण में सुबह 5 बजे से 7 तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक शहनाई वादन कर मां दुर्गा को खुश करने में लगे रहते हैं। आसपास के लोग दुर्गा पूजा के समय इन्हीं के शहनाई वादन से जागते हैं। वहीं शहनाई वादक भी शहनाई के द्वारा पूरिया, यमन, भैरव और दुर्गा राग का वादन कर मां को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं।

उस्ताद इलीलला खान के छोटे भाई नजाकत हुसैन जिनके देखरेख में शहनाई वादन का कार्यक्रम भागलपुर में चल रहा है, उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई इलीलला खान की 2017 में मृत्यु हो जाने के बाद अपने बहनोई साजिद हुसैन, बड़े भाई जमीर हुसैन और भतीजा आजम हुसैन के साथ लगातार दुर्गा पूजा में शहनाई वादन कर मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर रहे हैं। मां के प्रति उनकी भी आस्था है और लगातार यह सिलसिला चल रहा है, और आगे भी यह जारी रहेगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article