मुहर्रम को लेकर डीएम एसपी ने किया फ्लैग मार्च, कई संवेदनशील जगहों का किया मुआयना।

Patna Desk

 

मुहर्रम को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए। दरअसल अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर का मुआयना किया तथा आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। वहीं इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर, मस्जिद व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान शहर के बौलिया रोड, रौजा रोड, धर्मशाला, बस्ती मोड, नवरतन बाजार, चौखण्डी मोड़, शेरगंज, चौक बाजार सहित कई जगहों का भ्रमण किया गया। फ्लैग मार्च को लेकर डीएम ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया गया है। जिससे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं जुलुस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिला प्रशासन आगामी पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। जबकि एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है तथा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि अगर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी निशांंत कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Share This Article