मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण मेडिकल कॉलेज कि छात्र-छात्राएं गए अमरण अनशन पर।

Patna Desk

 

 

भागलपुर,जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं आज से अपने विभिन्न मांगों को लेकर स्ट्राइक पर चले गए हैं। इन लोगों का कहना है कि 10 अक्टूबर 2017 को बीएससी नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत हुई थी। वही यहां सुविधाओं का घोर अभाव है ना तो पढ़ाने के लिए शिक्षक पर्याप्त मात्रा में है। वही कॉलेज के प्रिंसिपल ज्यादातर नहीं आती हैं। वहीं पानी की समस्या के साथ-साथ मेष नहीं है। वहीं पानी की समस्या भी लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन कॉलेज प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक हालात नहीं बदले। जिसको लेकर आज से छात्र छात्राएं हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं छात्र छात्राओं ने कॉलेज के बाहर कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लोगों का कहना है कि जब व्यवस्था ही नहीं है तो ऐसे कॉलेज को खोलने का मतलब क्या है। वही इन लोग का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Share This Article