मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, वाल्मीकीनगर -बेतिया मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी, आवागमन हो रहा बाधित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बगहा, से है। नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रहे मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। भारी बारिश से गंडक समेत जंगल के नदी नाले उफान पे हैं। पहाड़ी नदी के पानी से जंगल समेत सड़क जलमगन हो रहे।

वहीं वाल्मीकीनगर -बेतिया मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी बह रहा। बाढ़ के पानी बहनें से एनएच 727 पर चल रहे वाहनों को भी खास परेशानी हो रही है। जिसके कारण हाईवे पर जाम भी लग रहा है। बताया जा रहा कि नौरंगिया थाना के बालजोरा हरदियाचंती के पास रोड पर पानी बह रहा है। इधर कुछ दिनों से खास बारिश हो रही। जिसके चलते सड़कें डूबी हुई हैं।

Share This Article