मेयर ने किया हवाई अड्डा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर नगर निगम में एक तरफ जहां नगर आयुक्त और मेयर के बीच तकरार चल रही है वहीं अब मेयर साहिबा स्मार्ट सिटी के निरीक्षण में निकल चुकी हैं….शहर की सफाई तो दूर उन्हें अब स्मार्ट सिटी में खर्च हुए कार्य का विवरण चाहिए।

 

पहले वह भोलानाथ पुल पर पाइप लीकेज से पानी के जल जमाव से निजात दिलाने के लिए भोलानाथ पुल के पास पहुंची उसके बाद हवाई अड्डा में बन रहे फुटपाथ एवं बाउंड्री बाल दिखाने लगे हैं ना तो शहर के साफ सफाई पर उनका कोई ध्यान है और ना ही मूलभूत सुविधाओं पर, जब जनता उनसे कुछ भी कहती है वह साफ तौर पर नगर आयुक्त पर अपनी बातें कहकर टाल जाती हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि इस तरह के निरीक्षण से शहर वासियों को क्या लाभ मिल सकता है. … निरीक्षण के दौरान शहर के दो-तीन वार्ड के पार्षद भी मौजूद थे. …
वही निरीक्षण के बाद मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना के तहत अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है लेकिन जहां हवाई जहाज उड़ने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है वहां अत्यंत अत्याधुनिक सुविधाओं से यूजलेस किया जा रहा है चाहे वह डिजिटल पेंटिंग हो या फिर दीवार की मजबूती हो उसे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है स्मार्ट सिटी योजना के तहत पास इलाके में काम होना चाहिए था यह योजना शहर वासियों के लिए थी उसका शहर वासियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है यह कहीं से सही नहीं है।

Share This Article