मेले में किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं और ना ही उन पर ध्यान दें।

Patna Desk

 

 

दशहरा दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा के लिए जरूरी सलाह जारी किया गया है। यह सलाह बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले को जारी किया गया है। जारी किए गए सुरक्षा हेतु जरूरी सलाह में बताया गया है कि मेले के दौरान किसी प्रकार की अपवाह ना फैलाएं और ना ही उन पर ध्यान दें। मेले में साथ लाये बच्चों को अकेला ना छोड़े और ना ही उन्हें इधर-उधर जाने दें। दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन में तैराकी न जानने वाले पानी के भीतर न जाएं।

जारी सुरक्षा में बताया है कि मेले में किसी भी प्रकार के पटाखे। ज्वलनशील पदार्थ न ले जाए और धूम्रपान न करें। मेले में किसी प्रकार की अराजकता न फैलाये । अपने बहुमूल्य सामानों की रक्षा स्वयं करें। किसी भी आपात स्थिति में निकटतम पुलिस प्रशासन को सूचना दें।

बता दे कि इस समय दुर्गा पूजा का त्यौहार चल रहा है। दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर कैमूर जिले के भभुआ मोहनिया दुर्गावती रामगढ़ चैनपुर भगवानपुर समेत सभी प्रखंडों में मेला का आयोजन किया जाता है। जहां काफी संख्या में दूर दराज से ग्रामीण मेला देखने आते हैं।

Share This Article