मैट्रिक की परीक्षा में तीन जिलों के सफल करीब चार सौ से अधिक बच्चो को एक साथ किया गया सम्मानित।

Patna Desk

 

 

 

 

मोतिहारी में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें वैसे बच्चे जिन्होंने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में अपने अपने जिले का नाम रौशन किया है और जिनका मार्क्स अच्छा आया है या फिर वैसे भी बच्चे जिनका मार्क्स कम आया है उनको भी सम्मानित किया गया है ।प्रतिभा सम्मान समारोह में आज जिले के करीब चार सौ लड़कियों व लड़को को एक मंच से सम्मानित किया गया है ताकि वे आगे इससे भी अच्छा कर सके और जिले का मान बढ़ा सके ।

आज शहर के एक आवासीय होटल में आयोजित इस शैक्षणिक कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चो को सम्मानित किया गया और उनके प्रतिभा को सम्मान दिया गया ।खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में वैसे बच्चो को भी सम्मानित किया गया जिनका मार्क्स कम आया था,ताकि ये बच्चे हतोसाहित नही हो सके ।उक्त कार्यक्रम में जहां सैकड़ो बच्चे शामिल थे वही इस कार्यक्रम में जिले के बिभिन्न कोने कोने में संचालित कोचिंग संचालक व शैक्षणिक संस्थानों के साथ नगर निगम के उपमेयर सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल थे और आज के इस कार्यक्रम में बच्चो का उत्साह देखते ही बनता था।

Share This Article