मैट्रिक में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण बच्चों को मिला सम्मान, बच्चों के खिल उठे चेहरे।

Patna Desk

 

 

ख़बर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से आ रही है जहां बगहा दो प्रखंड के बेलाहवां मदनपुर पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य एवं उच्च विद्यालय पचरुखा सिरिसिया के प्रांगण में मैट्रिक में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हुए बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 350 (70)% नंबर से अधिक मार्क लाने वाले पंचायत के लगभग दो दर्जनों से अधिक छात्र और छात्राएं को किताब कॉपी और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा छात्रों के अभिभावक और शिक्षकों को भी गमछा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। पंचायत में सबसे अधिक 450 नंबर लाने वाली छात्रा नीतू कुमारी और 447 नंबर लाने वाली गीतांजलि कुमारी सहित दो दर्जन से अधिक छात्र -छात्राएं को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। सम्मान पाते ही छात्र-छात्राएं का मन आनंदित हो उठा। यह सम्मानित समारोह का आयोजन पंचायत समिति सदस्य सदस्य अनिल कुमार महतो के द्वारा किया गया।

सामाजिक सम्मान समारोह में उत्तीर्ण हुए बच्चे सम्मान पाकर काफी गदगद दिखें। और उनके अभिभावक अपने आप में गर्व महसूस कर रहे थे।

इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

पंचायत समिति सदस्य अनिल महतो ने कहा कि इस तरह के सम्मानित समारोह से बच्चों में काफी खुशी और उमंग दिखती है और बच्चे अपने आप में गर्व महसूस करते हैं। जिसे देख हम सबको खुशी होती है। इस खुशी से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है जिससे वह भी इस मुकाम को हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं।

विद्यालय के प्रधान शिक्षक उमेश प्रसाद ने भी सम्मानित समारोह आयोजित करने वाले जनप्रतिनिधि और लोगों को अभार जताया और बच्चो को उज्वल भविष्य कि कमना किए।

इस दौरान बेलाहवां मदनपुर के मुखिया अरविंद कुमार, सरपंच नंदलाल राम, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, इब्राहिम अंसारी, रामप्रवेश गुप्ता, जितेंद्र मुखिया, सुनील कुमार, ललन महतो आदि उपस्थित रहे।

Share This Article