मैट्रिक में कम नंबर आए तो सुसाइड नोट लिखा छात्रा हो गई गायब, सदमे में परिवार, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुजफ्फरपुर की है। जहां एक मैट्रिक की छात्रा अचानक गायब हो गई। किशोरी मार्कस कम आने से निराश होकर चली गई। इतना ही नहीं उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि ‘मेहरबानी करके मेरी लाश को नहीं खोजिएगा। भूल जाइएगा कि आपकी कोई बेटी थी।’

मामला भगवानपुर के गणेशदत्त नगर का है। परिजनों ने थाना में इसकी सूचना दे दी है। छात्रा की पहचान श्रेया कुमारी उर्फ खुशी (15) के रूप में की गई। वो तुर्की ओपी के कफेन में अपने ननिहाल से लापता हुई है। लड़के के पिता का कहना है कि सबको उम्मीद थी कि उसके 90 प्रतिशत नंबर आएंगे पर केवल 59 प्रतिशत ही आए। जिसके चलते वो मायूस होकर लापता हो गई।

थाना में आवेदन दिया है। सभी लड़की को ढूंढ़ रहे हैं। पिता ने कहा कि शनिवार की रात वो खाना कर सो गई। रविवार सुबह उसे जगाने कमरे में पहुंचे तो श्रेया लापता थी। उसके बिछावन पर एक सुसाइड नोट पड़ा हुआ था। बता दें कि श्रेया के पिता चन्द्रमणि ललन हार्डवेयर दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व उसे लेकर ननिहाल गए थे। जहां लोगों का कहना है कि शाम तक उसका व्यवहार सामान्य था। खाना खाकर वो सो गई। पर सुबह करमे में नहीं थी। नोट था।

जिसमें लिखा था कि ‘आई एम सॉरी, मुझे अब इस दुनिया से जाना होगा। बहुत जी ली मैंने ये जिंदगी, बस अब और हिम्मत नहीं है जीने की। आप लोग बहुत याद आएंगे। उम्मीद करती हूं कि अगले जन्म में आप लोग ही मुझे मिलेंगे। मेहरबानी करके मेरी लाश को नहीं खोजिएगा। क्योंकि, वह नहीं मिलेगा। गंगा के किनारे खुद को मारने जा रही हूं। उम्मीद करती हूं कि मेरे रिजल्ट के कारण आप लोग का जो इंसल्ट हुआ है, वह कम हो जाएगा। कोई मेरे बारे में पूछेगा तो बोलिएगा की हार्ट अटैक से वह मर गई। भूल जाइएगा मुझे कि कोई आपकी बेटी भी थी।’ पुलिस गंगा किनारे लगातार लड़की को ढूंढ रही। इसके अलावा भी पूरी तरह से छानबीन में जुट गई है।

Share This Article