NEWSPR DESK- भागलपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरे सामने आई है ,जहां भागलपुर जिले क़े नाथनगर स्थित राजकीय इंटर स्तरीय विद्यालय में दशमी कक्षा की सेंटप परीक्षा दौरान छात्रा खुलेआम नकल करते दिख रहे है.
जानकारी के अनुसार दशमी की सेंटप परीक्षा पास होने के बाद मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलती है,वही विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती माधुरी कुमारी ने बताई की विधायलय में छात्रा की संख्या होने के कारण एक बेंच पर चार परीक्षार्थियों को बैठाया गया था ,नकल कोई छात्र नही कर रहे थे।
अब सवाल उठता है कि बिहार में जिस तरह से परीक्षाओं का दौर चलता है और छोरी चलती रहती है ऐसी स्थिति में नकल रोकने के लिए सरकार कई अहम कदम उठा रहे हैं लेकिन यहां कुछ और ही माजरा देखने को मिला आपको बता दें कि मैडम के सामने ही छात्राएं एग्जामिनेशन हॉल में जमकर चोरी करते हुए नजर आए गैस पेपर लेकर 10वीं परीक्षा के सेंटर में नकल करते हुए का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं ं