मोकामा रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मचारियों ने किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

Sanjeev Shrivastava

मोकामाः मोकामा रेलवे कॉलोनी में पानी की उत्पन्न गंभीर समस्या से नाराज रेल कर्मचारियों ने आज तड़के जमकर हंगामा किया और बिजली विभाग के कार्यालय में ताला जड़ दिया। बताया जा रहा है कि पम्प हाउस का मोटर जल गया है,जिसे दुरुस्त करने की कोई पहल नहीं हो रही थी। जिससे रेल कर्मी नाराज थे।

कई विभागों में घुसकर किया हंगामा

पानी की समस्या को लेकर गुस्साए रेल कर्मियों ने कई विभागों में घुस हंगामा किया। बाद में रेल अधिकारियों के आश्वासन पर कर्मचारियों को गुस्सा शांत हुआ। रेल कर्मचारियों के अनुसार दो दिनों से मोटर में आयी खराबी को लेकर पूरी रेल कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, मगर लापरवाह अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। तब रेल कर्मचारियों ने कड़ा रुख धारण कर जमकर बवाल काटा।रेल कर्मियों के कड़े तेवर को देख अधिकारियों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया है।

मुन्ना शर्मा

TAGGED:
Share This Article