मोतिहारी पुलिस ने अपराधियो की बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी करवाई की है।पुलिस ने पहाडपुर थाना क्षेत्र से अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियो को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने अपराधियो की लग्जरी कार को भी जपत किया है ।गिरफ्तार अपराधियो पर राज्य के कई थानों में लूट सहित संगीन अपराध का कांड दर्ज है।गिरफ्तार सभी अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के बताए जा रहे है।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ में जुटी है।अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अरेराज बेतिया मुख्य मार्ग पर सटाहा व नरकटिया चौक के बीच कब्रिस्तान के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए है।एसपी के निर्देश पर अर्ध रात्रि में अरेराज डीएसपी व पहाडपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू किया गया ।पुलिस को देखते ही अपराधी टाटा इंडिगो कार से भागने लगे ।पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया ।वाहन जांच में पुलिस ने एक देशी कट्टा,3 कारतूस ,छह मोबाइल के साथ छह अपराधियो को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के समक्ष कई आपराधिक घटनाओ में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।पुलिस पूछताछ में जुटी है।
गिरफ्तार अपराधियो में मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना क्षेत्र के दीपक कुमार,अमरेश कुमार राय ,मुन्ना राम,राजन कुमार व सरैया थाना क्षेत्र के लालबाबू पटेल व बिंनु पटेल के रूप में की गई ।गिरफ्तार अपराधियो में दो पर दरभंगा,मुजफ्फरपुर ,मधुबनी जिला सहित कई थानों में चोरी का कांड दर्ज है ।पुलिस गिरफ्तार अपराधियो की कुंडली खंगालने में जुटी है।