मोतिहारी के इस गांव में चोरों ने किया कुछ ऐसा कि ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर, सात महीने पहले उसी चोर ने की थी चोरी, पुलिस केस भी सॉल्व

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में चोरों की अनोखी कहानी सामने आई है। चोरों ने सात महीने बाद मंदिर से चोरी की गई भगवान की मूर्ति को उसी मंदिर में जमा करवाकर अपने पापों की प्रायश्चित किया है। आपको सुनकर आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन ये सच है। बता दें कि मोतिहारि ढाका प्रखंड के बरेवा गाँव के राम जानकी मंदिर से चोरों ने आज से लगभग सात महीने पहले लाखों रुपये मूल्य के अष्टधातु की कीमती मूर्ति की चोरी की थी। जिसे कल देर रात पुराने जगह यानी बरेवा के रामजानकी मंदिर में फेंक दिया और अपने किये गए पापों का प्रायश्चित किया ।

पूरा मामला मोतिहारि के ढाका थाना क्षेत्र के बरेवा गाँव का है जहां के रामजानकी मंदिर में वर्षो पुराने अष्टधातु की  राम जी व सीता जी की कीमती मूर्ति अज्ञात चोरों ने आज से सात महीने पूर्व कर ली थी। पुलिस पिछले सात महीने से इसे ढूंढ निकालने में असफल साबित हो रही थी। मूर्ति के चोरी होने के कारण जहां मठ विराना था व भक्तों में मायूसी थी लेकिन कल उस समय भक्तों व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी। जब मठ के प्राचीन अष्टधातु की कीमती मूर्ति उसी मठ के प्रांगण में खेत में लावारिस हालात में मिली ।

आननफानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना ढाका थाने को दी उसके बाद ढाका थाना मंदिर प्रांगण में पहुंची व जांच के बाद कागजी खानापूर्ति करते हुए उक्त मूर्ति को मठ के पुजारी के हवाले कर दिया। उसके बाद  भक्तों ने फिर से मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी। वही इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन ने इसे पुलिसिया दबिश का परिणाम बताया और मामले की पुष्टी की। मामला चाहे जो भी हो लेकिन चोरों की इस करतूत से पूरे गाँव सहित क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है और लोग पहली बार कोसी चोर  के इस मानवता की प्रसंसा कर रहे हैं ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article