मोतिहारी के चकिया में अवैध बालू गिट्टी भंडारण व अवैध परिवहन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा।

Patna Desk

 

मोतिहारी के चकिया में अवैध बालू गिट्टी भंडारण व अवैध परिवहन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा। शहर के मधुबन रोड स्थित बालू मंडी समेत अन्य जगहों पर खनन पदाधिकारी रागनी कुमारी के नेतृत्व में हुई छापामारी में एसडीओ एसएस पांडेय व प्रशिक्षु एएसपी शरथ आरएस तथा सीओ हेमंत कुमार झा एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

जिससे बालू व गिट्टी मंडी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। लगभग दो घंटे तक छापामारी चली। अवैध बालू लदे जब्त सभी ट्रकों को थाना लाया गया। इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 11 जगह अवैध रुप से भंडारण किए गए 27472.5 सीएफटी बालू तथा 9 जगह पर रखे 22566 सीएफटी गिट्टी एवम अवैध बालू लोड 15 ट्रक व एक लोडर को जब्त किया गया है। साथ हीं कहा की अवैध भंडारण व परिवहन के खिलाफ़ राजस्व क्षति का मामला दर्ज़ किया जाएगा।प्रशासन के इस कार्रवाई से इसमें संलिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

Share This Article