मोतिहारी के पांच प्रखंडों में जहरीले शराब से लगभग 41 लोगो की मौत के बाद नीतीश कुमार ने मुआवजे का किया ऐलान।

Patna Desk

 

बिहार सरकार नीतीश कुमार द्वारा 2016 में शराब बंदी का बड़ा ऐलान किया गया था की पूरी तरफ शराब बंदी हो चुका है। वही ताजा मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी के पांच प्रखंडों में जहरीले शराब से लगभग 41 लोगो की मौत के बाद,बिहार सरकार नीतीश कुमार ने पहले कह रहे थे की कोई मुआवजा नही दिया जाएगा,लेकिन बिपक्षो के हंगामा के बाद नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया की जहरीले शराब से मरने वाले को मदद कर देगे चार,चार लाख रुपया,मदद कर देने का ऐलान कर दिया।

उसके बाद सभी जिले के जिलाधिकारी को आदेश मिला की शराब काण्ड के सभी मृतकों को मिलेगी 4 लाख रुपये की मुआवजा पोस्टमार्टम या सरकारी सूची में नाम की अनिवार्यता हुई खत्म डीएम के निर्देश के बाद तुरकौलिया सीओ घर घर जाकर ले रहे हैं आवेदन सहित जरूरी कागजात मोतिहारी में 41 लोगो की हुई है मौत।

Share This Article