मोतिहारी के युवा शिक्षक ने बड़ी घटना होने से सुभाष नगर इलाके को बचाया, बिजली की तार में लगी थी आग, सूझबूझ से ऐसे बचाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी मठिया जिरात सुभाष नगर मोहल्ले के रहने वाले एक उत्साही युवक ने नजीर पेश करते हुए पूरे मोहल्ले को जलने से बचाया ओर सबका रोल मॉडल बन गया है। बता दें कि सुभाष नगर मोहल्ले में बिजली के तार में आग लग गई। जिससे मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया।

किसी को ये बात सूझ नही रही थी कि आखिर इस आग पर काबू कैसे पाया जाए और कैसे इस विपदा से निपटा जाए। ऐसे में भीड़ से एक युवक निकला और पास रखे एक बड़ी सीधी को लगाकर अग्निशामक यंत्र को हाथ में लेकर अपनी जान की परवाह किये बिना पोल व तार के पास पहुंचा और आग को बुझाया। जिससे मोहल्ले में एक बड़ी वारदात होते होते बच गई।

बता दें कि सुभाष नगर के रहने वाले एक नौजवान शिक्षक मदनाकर कुमार ने अपनी जान की परवाह किये बगैर बिजली के तार जिसमें 440 वोल्ट का करेंट दौर रहा था और उसमें आग लगी थी। उसे बुझाकर साबित कर दिया कि हौसले अगर बुलंद हो तो कुछ भी संभव है। युवक बिजली की तार में लगी आग के पास सीढ़ियों के सहारे चढ़ा और अपनी जान की परवाह किए बगैर अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाता है और मोहल्ले को एक बड़े संकट से बचाता है। जिसकी प्रशंसा मोहल्ले में सभी लोग कर रहे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article