मोतिहारी: नशेड़ियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को पहना दिया शराब के रैपर से बना माला, आक्रोशित लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज से दो दिन पहले महात्मा ग़ांधी के चम्पारण में चरखा पार्क स्थित महात्मा ग़ांधी की प्रतिमा को नशेड़ियों द्वारा नेस्तनाबूत करने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था। वहीं आज फिर जिले के ऐतिहासिक तुरकौलिया के ग़ांधी घाट पर अवस्थित ग़ांधी की प्रतिमा पर शराब के रैपर से बने माले को पहनाकर उन्हें अपमानित करने का मामला सामने आया है।

बता दें कि महात्मा ग़ांधी की प्रतिमा को शराब के रैपर से बने माले को पहनाया गया है, जहां से महात्मा ग़ांधी ने चम्पारण सत्याग्रह की शुरुवात की थी और ये वही जगह है जहां के ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे महात्मा ग़ांधी ने निहलो के खिलाफ एक बड़ी सभा की थी। जिसकी याद में यहां ग़ांधी घाट की स्थापना की गई थी।

जिस चम्पारण को महात्मा ग़ांधी ने अपना आशियाना बनाया, जहां महात्मा ग़ांधी ने कई बुनियादी विद्यालयों की स्थापना की और जहां से महात्मा ग़ांधी ने चम्पारण सत्याग्रह की शुरुआत कर पूरे भारतवर्ष को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आज़दी दिलवाई थी। आज उसी चम्पारण में महात्मा ग़ांधी की प्रतिमा को तोड़ा जा रहा है तो कहीं शराब के रैपर की माला पहनाई जा रही है जो काफी दुखद है। वहीं शराबियों व शरारती तत्वों के इस करतूत से यहाँ के लोग मर्माहत है और ऐसा कुकृत्य करने वाले लोगो पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article