मोतिहारी में अचानक बदला मौसम का मिजाज,तेज़ आंधी पानी से जनजीवन हुआ अस्त ब्यस्त।

Patna Desk

 

 

मोतिहारी आज देर शाम मौषम ने एकाएक अपना मिजाज बदला और चंद मिनट में तेज आंधी व पानी शुरू हो गया जिसमें पूरे शहर वासियों को इस भीषण गर्मी से राहत तो दी लेकिन इस तेज़ आंधी पानी ने कई पेड़ो व दर्जनों दुकानदारों की किस्मत पर पानी फेर दिया ।मोतिहारी शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले गांधी चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एकाएक आई आंधी पानी ने वहां के एक पुराने पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया साथ ही कई पेड़ो के टहनियों को भी तोड़ दिया ।घटना में वहां खड़ी दो ई रिक्शा व दो से तीन बाइक इस पेड़ के नीचे दब गए ।पेड़ गिरने से वहां अफरातफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे ।पेड़ गिरने से अगल बगल के दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है और कई लोगो को चोटें भी आई है ।गनीमत ये रही कि इससे जान माल का नुकसान नही हुआ है ।वही इस पेड़ के गिरने से वहां के दर्जनों तार व दुकानदारों को भी नुकसान हुआ है ।तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे इस पेड़ के गिरने से वहां अफरा तफरी मची हुई है और ये विशाल पेड़ दो दो ई रिक्शा सहित दो से तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले रखा है ।

घटना के संबंध में चौक के एक पान दुकानदार राजू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वही घटना के आधे घंटे बाद तक वहां न तो नगर थाना की पुलिस पहुंची थी और न चंद कदमो की दूरी पर अवष्टित नाका नंबर एक की पुलिस और ना ही बिजली बिभाग का कोई अधिकारी।

वही स्थानीय लोग व दुकानदार अपने अपने स्तर से इस पेड़ के नीचे दबे गाड़ियों को निकालने का प्रयास कर रहे है ।

Share This Article