NEWSPR डेस्क। मोतिहारी को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से कमर कस ली है। शहर को स्वच्छ, सुंदर और दर्शनीय बनाने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए उन अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया है, जिन्होंने अवैध रूप से शहर की गलियों, चौराहों और मुख्य मार्गों पर अवैध कब्जा किया हुआ है।
बता दें कि जिला प्रसाशन की एक बदज टीम अपने सैकड़ो पुलिस जवानों के साथ सदर एसडीएम सुमन सौरभ यादव के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ अतिक्रमणकारियों की खोज खबर ले रही है और उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर कर शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के अपने संकल्प को पूरा कर रहे हैं। सदर एसडीएम के नेतृत्व में सैकड़ो पुलिस जवान व नगर परिषद की टीम घूम घूम कर अतिक्रमणकारियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेरते हुए उनके अवैध कब्जे को नेस्तनाबूत कर रही है और शहर को साफ व स्वस्छ बना रही है। 27 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिला प्रसाशन शहर के गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग सहित शहर के हृदयस्थली मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त करेगी।
आज सुबह से ही जिला प्रसाशन के इस कदम से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है। वहीं जिला प्रसाशन वैसे लोगो से जिन्होंने शहर में अतिक्रमण किया उनसे हर्जाना भी वसूल रही है। जिससे कुछ लोग आक्रोशित भी हैं ओर कुछ लोग खुश भी नज़र आ रहे हैं। जानकारी देते हुए सदर एसडीएम सुमन सौरभ यादव ने बताया कि जिला प्रसाशन अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहर में सफाई अभियान चला रही है। जो कि 27 तारीख से लेकर बारह तारीख तक चलेगा। जिसमें शहर के अतिक्रमण करियो के अवैध कब्जे को तो हटाया ही जायेगा साथ ।के उनसे हर्जाना भी वसूल किया जाएगा।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार, मोतिहारी