मोतिहारी में उत्पाद पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई कर्मी घायल, शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए गई थी टीम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है। शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस पर ग्रामीणों ने जोरदार हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पथराव के साथ चार राउंड फायरिंग भी की। बताया जा रहा कि इस पथराव में पुलिस के लोग भी जख्मी हो गए हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

बता दें कि इस मामले में कारवाई जारी है। यह पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव का मामला है। जानकारी के मुताबिक पीपरा कोठी थाना अध्यक्ष अभिनव दुबे ने बताया कि शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

ग्रामीणों के पथराव में उत्पाद पुलिस के तीन चार जवान आंशिक रूप से जख्मी हैं। वहीं ग्रामीणों ने छापेमारी रोकने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की है। फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। सूचना पर कई थाना की पुलिस पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article