मोतिहारी में कई अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी, अवैध काम की खबर लिखने के बाद पत्रकार पर हुआ था जानलेवा हमला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण में झोला छाप डॉक्टर अपना क्लिनिक व नर्सिंग होम लैब, अल्ट्रासाउंड व दवा दुकान चला रहे हैं। वहीं आज सुगौली सहित अन्य जगहों पर भगदड़ उस समय मच गया जब बी.डी.ओ. सरोज बैठा व पी.एच.सी. प्रभारी डॉ. नितेश ध्वज सिंह अवैध नर्सिग होम, लैब, अल्ट्रासाउंड व दवा दुकान का खोज खबर लेने अपने दल बल के साथ निकले।

बता दें कि पिछले दिनों एक पत्रकार पर ही अवैध नर्सिग होम की खबर चलाने पर नर्सिग होम संचालको द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था। उसके बाद पत्रकारों से ज़िलाधिकारी को सूचना के बाद ज़िलाधिकारी ने पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन को आदेश दिया तब जाके सभी नर्सिंग होम व अन्य प्रतिष्ठानों पर सी.एस.के आदेश के आलोक में छापेमारी की जा रहा है। डी.के.राव, आलिया स्वास्थ्य केंद्र, निकहत प्रवीण, ए कुमार, विमान इमरजेंसी हॉस्पिटल, सहित कई नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई।

छापेमारी की भनक लगते ही कई झोला छाप डॉक्टर अपना क्लिनिक व नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो गए। पी.एच.सी. प्रभारी ने बताया कि दर्जनों रूप से चल रहे अबैध नर्सिग होम दवा दुकान,लैब,अल्ट्रासाउंड को चिन्हित कर लिया गया है। उनको कागजात दिखाने के लिए नोटिश किया जाएगा। यदि कोई जबाब नही देता है या पंजीकृत नही है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। किसी को बख्सा नही जाएगा।बीडीओ ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में नर्सिंग होम में छापेमारी की गई है।

कई जगहों पर व्यवस्था ठीक नहीं था तो कई लोग क्लिनिक पर नही थे,अवैध रूप से नर्सिंग होम या क्लिनिक चलाने वाले सभी लोगो पर करवाई की जाएगी। यह बता दे कि सी.एस ने दिए आदेश में बताया है कि अवैध रूप से चल रहे संस्थानों की सूची उपलब्ध कराए। छापेमारी देख व भनक लगते ही कई डॉक्टर व संचालक भाग खड़े हुए। अब यह देखना होगा कि अवैध रूप से चल रहे संस्थानों पर विभाग के द्वारा कब तक करवाई होती है। वहीं मरीजों ने अधिकारियों को अपनी ब्यथा सुनाई और इलाज में हो रहे लापरवाही को भी उजागर किया।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article