मोतिहारी में कमरे में लटका मिला नव दंपत्ति का शव, हत्या और आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR पूर्वी चम्पारण : मोतिहारी ज़िले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र बिजुलपुर पंचायत के खगनी वार्ड नंबर 3 में नव दंपति की फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार दोपहर की है। मृतकों में सुखेन पासवान का 23 वर्षीय पुत्र ब्रजकिशोर पासवान उर्फ ब्रजेश तथा उसकी 20 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी है। नवदंपति की आत्महत्या की खबर सुन लोगों की घटना स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों के घर पर कोई नहीं था। उसका पूरा परिवार बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है। बताया जाता है कि दोनों की शादी प्रेम-प्रसंग मे परिवारवालों की राजामंदी से हुई थी।
दोनों की हत्या हुई है या आत्महत्या अभी इस मामले पर संशय बना हुआ है। मामले की जांच के लिये सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन चन्द्र सिंह, दिलीप कुमार व सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि पुलिस के आने के पहले ही गांव के कुछ औरतों ने शव को उतार लिया था। गांव के डॉक्टर ने ही दोनों को मृत घोषित कर दिया था।
वहीं महिलाएं बता रही थी कि शब्जी मांगने गांव की औरत ब्रेजेश के घर गई। घर जाकर आवांज लगाई जब कमरे से कोई बाहर नही निकला तो औरत घर मे घुसकर देखा तो दोनों दंपत्ति करकरट के कमरे में लगे लोहे के पाईप में काले रंग के एक ही दुपट्टे से लटके हुए थे। उसके बाद औरत के शोर मचाते ही गांव के लोग इक्कठे हो गए। बताया जाता है कि मृतक दम्पति की मोबाईल घर से गायब थी। फोन लगाने पर दोनों के मोबाईल बंद बता रहा था। जिससे पुलिस उलझन में पड़ गई है। पुलिस आशंका जता रही थी कि हत्या के बाद भी शव को लटकाया गया हो, फिलहाल पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि दम्पति की हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा। अभी तक के जांच में किसी से विवाद की बात सामने नही आई है। प्रथम दृष्टया से पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Share This Article