NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के चित्रांश अधिवक्ताओं ने होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया। गुलाल की बौछार के बीच फगुआ के गीतों को आवाज देकर एकजुटता की मिशाल कायम करते हुए समाज को एकसूत्र में बंधे रहने का संदेश दिया।
बता दें कि अधिवक्ताओं ने एक छत के नीचे एकजुट होकर एक दूसरे को गुलाल लगाए और भविष्य में भी इस आयोजन को संचालित करते रहने की बात कही। चित्रांश अधिवक्ता मंटू ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए और अधिवक्ताओं को एकमंच पर लाने के लिए सराहनीय भूमिका अदा की। अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए क्या कहा सुनिए।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट