NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पन्नापुर रंजीता पंचायत के जोगिया टावर के पास स्थित लगभग 4 कट्ठा गोभी और बैगन के फसल को चुनावी रंजिश के तहत किसी ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। पूर्व सरपंच ने वर्तमान मुखिया की चुनाव में मदद की थी। जिसके कारण किसी मुखिया प्रत्याशी ने ऐसा किया है।
बता दें कि पूर्व सरपंच नवल किशोर सिंह उर्फ़ काशी सिंह के द्वारा वर्तमान मुखिया दसरथ सिंह को चुनाव में मदद किया गया था जिसके कारण द्वेष से ग्रसित होकर किसी मुखिया उम्मीदवार के द्वारा सब्जी के फसल को काटकर खेत में हीं छोड़ दिया गया। जिसको लेकर किसान काशी सिंह नें सभी स्थानिय जन प्रतिनिधियों को घटना स्थल पर बुलाकर अपना दुख दर्द बयां किया।
स्थानीय ग्रामीणों में रामबचन यादव, शिवबालक यादव, आनंदबिहारी बिहारी सिंह, गुलाब सहनी, पूर्व वार्ड सदस्य मोहन यादव, वार्ड सदस्य 11राजेंद्र यादव, मनोज कुमार सिंह इत्यादि लोगों के द्वारा घटनास्थल पर मौजूद रहते हुए उक्त घटना की निंदा किया। पानापुर रंजीता पंचायत के मुखिया दशरथ सिंह, सरपंच राजू साह एवं जिला परिषद पती राजेंद्र यादव के द्वारा उक्त घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट