मोतिहारी में जिलाधिकारी ने 8 लाभुकों को सौंपी एम्बुलेंस की चाबी, ग्रामीण इलाकों के लोगों को मिलेगा लाभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन(एम्बुलेंस) योजना अंतर्गत आठ लाभुकों को एंबुलेंस की चाबी सौपी गई और समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अंतर्गत सभी प्रखंडों में 2 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी ।अभी तक जिले भर में 50 आवेदक में से 39 आवेदकों द्वारा वाहन बुकिंग कराई गई है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं एईएस बीमारी से निजात दिलाने हेतु एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बीमारी से बचाने में उपयोग किया जाएगा ।एमरजेंसी में गोल्डन आवर के तहत उनका इलाज संभव हो पाएगा ।विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एंबुलेंस की सेवा प्रदान की गई है । उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो-दो एंबुलेंस की खरीदारी किया जानाहै। जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रत्येक प्रत्येक प्रखंड में से एक अनुसूचित जाति /जनजाति और एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों का चयन किया गया है । इस अवसर पर सिविल सर्जन – डॉक्टर अंजनी कुमार , जिला परिवहन पदाधिकारी – अनुराग कौशल आदि उपस्थित थे ।

Share This Article