NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी की सीमा चौकी कोरैया ने मध्य कोरैया गांव में मानव एवम पशु चिकित्सा के शिविर का आयोजन 71वी वाहिनी के कमांडेंट देवानंद के तत्वाधान में लगाया गया। इस शिविर में कमांडेंट जी. जे. सिंह (पशु चिकित्सक), कमांडेंट विनय अग्रवाल (मानव चिकित्सक) एवम 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कोरैया कैंप के प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह जाखड़ और दर्जनों जवान उपस्थित थे।
इस शिविर में कोविड के नियमों का अनुपालन करते हुए सीमावर्ती दर्जनों ग्राम के लोगो एवम मवेशियों को इलाज तथा दवाइयां का वितरण किया गया। इस शिविर के लगने से सीमावर्ती ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि इस तरह के चिकित्सा शिविर का आयोजन लगातार भागो में किया जा रहा और आने वाले समय में आगे भी किया जाता रहेगा।
इस समय जब पूरा विश्व कोवीड से त्राहिमाम है, और सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में एसएसबी के द्वारा आयोजित किए जा रहे। लगातार चिकित्सा शिविर से सीमावर्ती निम्न आय के ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है और केंद्र सरकार के साथ साथ एसएसबी की खुले मन से प्रसंशा कर रहे है। आज इस शिविर से लाभान्वित होने वाले कुल ग्रामीणों की संख्या 400 और 250 पशुओं का भी इलाज किया गया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट