NEWSPR डेस्क। मोतिहारी जिलाधिकारी कपिल अशोक ने आज जिला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुगौली प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत में धान क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। बता दें कि इसके लिए जिले भर में सांख्यिकी विभाग एवं कृषि विभाग के तत्वधान में धान क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
किसान शकील अहमद के भूमि पर पहुंच कर जिलाधिकारी ने अपने हाथों से “सबौर श्री ” धान किस्म का क्रॉप कटिंग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग का मूल उद्देश्य यह है कि अगहनी फसल में जिले भर में धान के प्रोडक्टिविटी कितना हुआ। इसी उपज के आधार पर किसानों से धान अधिप्राप्ति व्यापक पैमाने पर किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि जिले भर में बाढ़ विभीषिका एवं जलजमाव से हुई फसल क्षति के बावजूद भी जिलेभर में धान की पैदावार अच्छी हुई है। क्रॉप कटिंग के डेटा को अन्य योजनाओं में भी प्रयोग किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा 10×5 मीटर के एरिया में कटनी किया गया। जिसमें फ़सल का हरा दाना का वज़न 32.100kg हुआ। जो धान की अच्छी पैदावार को दर्शाता है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट