मोतिहारी में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना हरसिद्धि के गोविन्दापुर इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार, दो बच्चे नदी में नहाने गए, उसी दरम्यान पैर फिसलने से दोनों नदी में गिर गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। लोगों ने जब दोनों बच्चों को डूबता देखा तो बचाने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।
इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो इलाके में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। बाद में पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article