मोतिहारी में पुलिस टुकुर-टुकुर देखती रह गयी, पुलिस के सामने ही ग्रामीण बांध कर साधु को पीटते रहे, वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSP डेस्क। पुर्वी चम्पारण में पुलिस का खौफ कितना है आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां एक साधु को ग्रामीण बांधकर पुलिस के सामने ही लाठी डंडे से पिटती रही, लेकिन पुलिस टुकुर टुकुर देखती रह गई। ग्रामीणों को पकड़ने की बात तो दूर, साधु को ग्रामीणों की चंगूल से छुड़ाने की हिम्मत तक नहीं किया। पुलिस के सामने घसीट-घसीट कर साधु की पिटाई की गई। इसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया पर सुशाशन की पुलिस के इकबाल पर लोग प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिस सिर्फ खड़ा होकर अपना डियूटी निभा रही है । लोगों को समझाने व साधु को छुड़ाने का कोई प्रयास भी नहीं कर रही है।
वायरल वीडियो कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र के फतेहमहमद गांव की बतायी जा रही है । बताया जा रहा है कि मुखिया रामप्रिय संजय पर किए गए हमले के आरोपी पुजारी लालबहादुर राय को आक्रोशित ग्रामीण ने रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पुलिस गाड़ी लगा कर मूकदर्शक बनी हुई है ।आक्रोशित ग्रामीण साधु को मवेशी की तरह कमर में रस्सी बांधकर पिट रहे हैं । आक्रोशित लोगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है ।वीडियो वायरल के बाद लोग पुलिस के इकबाल पर सवाल उठा रहे हैं ।वही कानून हाथ में लेने वाले पर क्या करवाई होती है देखने वाली बात है ।हलाकि घटना सोमवार की बतायी जा रही है ।
जनकारी के अनुसार राम जानकी मठ के पुजारी सोमवार को मंदिर के पास खेत मे कूड़ा रखने को लेकर एक महिला के साथ गाली गलौज कर रहा था । मुखिया के द्वारा गाली गलौज से मना करने पर विवाद हुआ था ।विवाद में मुखिया जख्मी हो गए थे ।जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर पुजारी की रस्सी में बांधकर पुलिस के सामने पिटाई करने लगे ।

 

Share This Article