NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण में पैक्स अध्यक्ष की हत्या का मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। दरअसल मोतिहारी के हरसिद्धि मतीयरिया में 16 मार्च को दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की हत्या हो गई थी। मृतक के परिजनों से 6 सदस्यीय राजद का प्रतिनिधिमंडल मिला है। राजद नेता रितू जायसवाल परिजनों से मिलकर भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में सुनने के बाद तो लगता है कि अंग्रेजो से अधिक अत्याचारी भजपा -नीतीश की पुलिस है । पीड़ित परिवार व आमलोगों की ब्यथा सुनने पर लगता है कि फ़िल्म के सीन को पुलिस ने हक्कीत में बदल दिया है। रितु जायसवाल ने ये भी कहा कि भजपा वैश्य को वोट के लिए बंधुआ मजदूर मानती है ।लेकिन वैश्य के साथ हो रहे अत्याचार पर कोई सुधि लेने वाला नहीं है । साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने कर्रवाई की अहम बात है कि पुलिस कितनी जल्दबाजी में थी कि दस वर्ष पूर्व मृतक लोग व 75 वर्षीय महिला पर भी पथराव का अभ्युक्त बना दिया ।हत्या की घटना बाद में दर्ज होती है ।जबकि पथराव की घटना पहले दर्ज कर पुलिस निर्दोष लोगों को बर्बरता से पीटकर जेल भेज देती है ।मृतक के परिजनों व गांव के लोगो के शरीर पर चार माह बाद भी बने पिटाई के निशान बहुत कुछ बया कर रहा है । राजद पुलिस के दमनकारी,अत्याचार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग जाएगी ।
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चर्चित मटियरिया पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्याकांड में लगतार राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर पांच सदस्यीय राजद विधायकगण का शिष्टमंडल पवन के परिजनों से मिला, शिष्टमंडल का नेतृत्व राजद प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल ने की, वहीं अध्यक्षता हरसिद्धि विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र राम उर्फ नागेंद्र बिहारी ने की है। नेतृत्व में रणविजय साहू वैश्य समाज प्रदेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह मोरवा विधायक , मंजू अग्रवाल सेरघाटी,विधायक संजय गुप्ता बेलखंड,राजेश गुप्ता सासाराम ,रितू जायसवाल प्रदेश राजद प्रवक्ता शामिल थें।रितू जायसवाल ने पवन के पत्नी से मिलकर भावुक हो गई जब पवन की पत्नी किरन देवी ने अपनी पति पवन के हत्या की कहानी बताई साथ में पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए घोर अत्याचार से अवगत कराया।