NEWSPR डेस्क। पुर्वी चम्पारण,मोतिहारी जिला के कुड़वाचैनपुर थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।वायरल वीडियो में तस्करी के समान ढोने के लिए बड़ा बाबू का दुकानदारो से लाखों की महीना की वसूली की जाती है ।जब तस्कर का माल छोटा बाबू पकड़ते है तो उनको भी चर्चा पानी चाहिए ।वायरल वीडियो में थाना के ड्राइवर दुकानदार से वसूली करने वाले चौकीदार से बात करने के लिए कहता है ।दुकानदार बड़ा बाबू के नाम पर वसूली करने वाले चौकीदार को फोन लगाकर कहता है कि जब हम बड़ा बाबू को महीना देते है तो छोटा बाबू माल क्यो पकड़कर खर्चा पानी मांग रहे है ।बड़ा बाबू को तुम वसूली का पैसा नहीं देते हो क्या ।तो उधर से चौकीदार कहता है कि बड़ा बाबू को वसूली का सब पैसा दे देते हैं ।छोटा बाबू नहीं मानेंगे तो थाना आने दो हम बड़ा बाबू से छोडवा देंगे ।बड़ा बाबू अभी मोतिहारी गए हैं ।वायरल वीडियो के बाद कुड़वाचैनपुर थाना पुलिस की तस्करी करवाकर दोनों हाथ से वसूली की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है ।आमलोगों में चर्चा है जब तस्करी पर रोक लगाने वाला सुशासन को पुलिस ही महीना वसूल कर तस्करी करवा रही है तो किसपर लोग उमीद करेगा।
कुड़वाचैनपुर थाना में आजकल एक और चर्चा जोड़ो पर है ।थाना के बड़ा बाबू का पर्सनल अटर्नी ही थाना चलता है ।साथ ही गश्ती भी करता है ।फेसबुक पर भी थाना के पुजारी के साथ अटर्नी की एक लेनदेन के मम्मले में मारपीट करने मामला भी खूब चर्चा में है।कुछ दिन पूर्व ही एक नेपाली नाबालिक से रेप कर हत्या करने वाले आरोपी के साथ मिलकर कैरोसिन तेल छिड़ककर शव जलावने का ऑडियो वाइरल होने पर खूब चर्चा में रहा था कुड़वाचैनपुर थाना ।वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज पीआर चैनल नहीं करता है ।इस संबंध में थानेदार से संपर्क करने का प्रयाश किया गया ।लेकिन थानेदार फोन रिसीव करने मुनासिब नही समझे ।