NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के बड़ा बरियारपुर एन एच 28 पर उस समय अफरातफरी मच गई जब वहां एक पेट्रोल पंप के एकदम समीप एक यामाहा बाइक के शो रूम में भयानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग को भयावहता इतनी थी की आग को बुझाने वाले लोगो को पीछे हटना पड़ा। आननफानन में इसकी सूचना स्थानीय थाना और अग्निशामक दस्ते को दी गई और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका।
बाद में पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे इस शो रूम के बेस मेंट में आग लगी हुई है और इस आग को बुझाने में अग्निशामक दस्ते के पसीने छूट रहे हैं। आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने के लिए शो रूम और बेसमेंट के कई दिवारों को तोड़ना पड़ा तब जाकर इस आग पर काबू पाया जा सका। अफरातफरी का दूसरा सबसे कारण इससे सटा पेट्रोल पंप था क्योंकि अगर आग बुझाने में जरा भी चूक होती तो आग की लपटें पेट्रोल पंप और इसके अगल बगल के कई शो रूम को अपनी चपेट में ले लेता, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता और शो रूम के कर्मचारियों, अग्निशामक दस्ते की जीतोड़ मेहनत के कारण आज मोतिहारी में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
आग राज ऑटो जो कि यामाहा बाइक की ऑथराइज्ड शो रूम है, उसके बेसमेंट में लगी थी। जिसके अंदर मोटर पार्ट्स की दुकान और सर्विसिंग सेंटर के साथ उसने कई बाइक भी थी, लेकिन शो रूम के कर्मचारियों की तत्परता से सभी बाइक को वहां से हटा दिया गया। कुछ ने आग लगी भी थी लेकिन उसपर तत्काल काबू पा लिया गया। आग के कारण सर्विसिंग सेंटर और मोटर पार्ट्स दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग के लगने की असली वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं शो रूम का बेसमेंट काफी संकृण था जिसके कारण आग को बुझाने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट