मोतिहारी में बेख़ौफ अपराधियों ने एक बार फिर दिया एक बड़ी घटना को अंजाम।

Patna Desk

 

 

 

 

मोतिहारी के बेख़ौफ लुटेरा गैंग ने आज एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है और अबकी बार एक बैंक को निशाने पर लेटे हुए दिनदहाड़े दोपहर के समय के बड़ी लूट को अंजाम देते हुए करीब सवा तीन लाख रुपये लूट लिए ।लूट की ये सनसनीखेज वारदात मोतिहारि के सुगौली में हुई है जहां के बंधन बैंक में छह अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशो ने हथियार के बल पर बैंक को लूट लिया व आराम से चलते बने ।मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सुगौली शहर के विशुनपुरवा रोड स्थित बंधन बैंक में आज दोपहर दिन दहाड़े आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक से करीब 3 लाख पंद्रह हजार रुपये से अधिक रुपये की लूट कर ली है।सुगौली के प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि घटना के समय में पुलिस टीम बगल के आजाद चौक के पास खड़ी थी।जिसको बैंक द्वारा सूचना दी गई व वे लोग यहां पहुंचकर जांच की है ।छह अज्ञात लूटेरों ने बैंक लूट को अंजाम दिया है और अपराधी भाग खड़े हुए है ।मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियो को पकड़ लिया जाएगा।

घटना के सम्बंध में शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 1.20 का समय था।और बैंक में आधा दर्जन कर्मी काम कर रहे थे।इसी बीच एक व्यक्ति आया और खाता खोलने की बात पूछ रहा था। इसी बीच बंदूक निकाल कर तान दिया।जिसके बाद बाहर खड़े दो-तीन लोग और अंदर आ गए। सभी ने नकाब लगा रखी थी जिन्होंने बैंक कर्मियों को कब्जे में कर शाखा प्रबंधक से लॉकर खोलवा कर 3 15 ,520 रुपये लूट कर चलते बने।लूट के क्रम में लुटेरों ने एक बैंक कर्मी की मोबाइल भी ले भागे। शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि आए लुटेरे आधा दर्जन से अधिक की संख्या में थे और बाइक सवार थे।जो बाइक पर सवार होकर विशनपुरवा की ओर भाग निकले।

 

बाइट :—— राजेश कुमार प्रबंधक

 

वही दिन दहाड़े हुई इस घटना की खबर अगल-बगल और आसपास के लोगों को भी तकरीबन आधे घंटे बाद पता चली। इसकी सूचना मिलने लोग अचंभित रह गए। बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। सूचना पर मोतिहारी की एसआईटी और टेक्निकल टीम में इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र,ज्वाला सिंह,धनंजय शर्मा और सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की टीम और सुगौली थाना के पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश यादव,प्रभारी थानाध्यक्ष राम गुलाम यादव,नवीन कुमार पुलिस टीम के साथ बंधन बैंक की शाखा के कर्मियों से पूछताछ की।और बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला और सीसीटीवी का रिकॉर्ड लिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है।फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई सफलता हांथ नही लगी है।

Share This Article