NEWSPR डेस्क। विश्व कल्याण व भारत में अमन चैन की बहाली और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के साथ धर्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज से मोतिहारी के मठिया जिरात मोहल्ले मे श्री श्री भागवत कथा का भवय आयोजन किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ के मौके पर आज कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमे सैकड़ों की संख्या मे भक्तों के साथ हज़ारों कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली।
मठिया जिरात् मोहल्ले से निकली ये कलश यात्रा स्थानीय नरेगा पार्क तक गई। इस दौरान महिलाएं एव बच्चियों कलश में जल भरकर आयोजन स्थल तक पहुँची और इस महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। मोतिहारी के मठिया जिरात् मे आयोजित इस संगीतमय भागवत कथा के मुख्य वक्ता आचार्य महंत राम प्रवेश होंगे। वही इस आयोजन के मुख्य कर्ता धर्ता समाजसैवी सुभाष सिंह हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि इस कथा में भक्त एक ओर जहाँ संगीतमय भागवत की प्रस्तुति का आनंद लेंगे। वही काशी से आये गंगा महा आरती का प्रत्यक्ष दर्शन पूजन कर सकेंगे।
मोतिहारी से धर्मंद्र की रिपोर्ट