मोतिहारी में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजना का शुभारंभ, DM ने 99 ट्रैक्टर और 188 कृषि उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजना का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के ने समाहरणालय परिसर से 99 ट्रैक्टर सहित 188 कृषि उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरित कृषि यंत्र योजना अंतर्गत जिले भर में पैक्सो में चरणबद्ध तरीके से हरित कृषि यंत्र योजना बैंक की स्थापना किया जाएगा।
लघु एवं सीमांत किसानों को प्रतिस्पर्धात्मक दर पर अत्याधुनिक कृषि संयत्रों की सुविधा उपलब्ध कराना , कृषि उत्पादन का उत्पादकता में वृद्धि लाना , पर्यावरण हितैषी कृषि संयंत्र की प्रयोग कर उन्नत कृषि को बढ़ावा देने हेतु पर्यावरण का संरक्षण करना , कृषि प्रधान राज्य के कृषि के विकास में सहायता हेतु यह योजना लाई गई है । इस योजना अंतर्गत विभाग के द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले चयनित पैक्सो में कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना की जा रही है जिससे निर्धारित क्षेत्र अंतर्गत सदस्य किसानों को किराए पर कृषि संयंत्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा इससे प्राप्त आय से पैसों के द्वारा राज्य सरकार को ऋण की वापसी हो सकेगी ।
इस योजना में पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत प्रथम चरण में डीएलसीसी के द्वारा कुल 150 पैक्सो का चयन किया गया है । सरकार के द्वारा 15 लाख प्रति पैक्स की दर से कुल 22 .5 करोड़ रुपया सभी पैक्सो के खाते में उपलब्ध कराया जा चुका है । स्क्रीनिंग कमिटी में शामिल 136 पैक्सो द्वारा विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निविदा की गई । इन पैक्सो के द्वारा 550 कृषि उपकरणों को क्रय किया गया है । जिसमें से विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा 99 ट्रैक्टर सहित कुल 188 कृषि यंत्रों की आपूर्ति जिला में की गई है । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , जिला सहकारिता पदाधिकारी , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी , पैक्स आदि उपस्थित थे ।

Share This Article