जैसे जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अब जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है और राजनीतिक दल व नेता अपनी अपनी जमीन तलाशने में जुट गए है और अपने अपने कार्यकर्ताओं की गोलबंदी व जनता के बीच जाने लगे है ।इसी कड़ी में बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद रामा सिंह समाजसेवी नीरज सिंह के आवास पर पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया । रामा सिंह आज अपने भारी लाव लश्कर के साथ मोतिहारी पहुंचे जहां ढोल नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया गया ।
मोतिहारी में रामा सिंह ने शिवहर और मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की।रामा सिंह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी जमीन तलाश रहे हैं।क्षत्रिय बाहुल्य क्षेत्र शिवहर लोकसभा सीट पर भी उनकी नजर है।हालांकि वे आगामी 4 दिसंबर को पटना में रामा विचार मंच द्वारा आयोजित संकल्प महासम्मेलन में पूर्वी चम्पारण जिला से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए निमंत्रण देने आए थे।
इस मौके पर पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि शिवहर,मोतिहारी और वैशाली के लोगों का मुझे स्नेह मिलता रहा है।मैंने वैशाली और शिवहर से चुनाव लड़े हैं।पिछले 45 साल से इस धरती से मैं जुड़ा हुआ हूं और व्यक्तिगत रुप से यहां के लोग मुझसे लगाव और प्यार है।चुनाव के लिए अभी तय नहीं किया है।शिवहर के लोग 2004 से हमारे लिए हजारों हजार की संख्या में लोग मेरे लिए मेरे लिए आवाज उठाते रहे हैं।क्षत्रिय समाज के साथ-साथ हमलोग हमेशा समाजिक समरसता की बात करने वाले लोग हैं।
मोतिहारी पहुंचे बाहुबली पूर्व सांसद रामा सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।पतौरा स्थित नीरज सिंह के आवासीय परिसर में रामा सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।जहां उनको सम्मानित किया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों से आगामी 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले संकल्प सम्मेलन में काफी संख्या में उपस्थित होने अपील की।