मोतिहारी में ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और जीआरपी ने चलाया मानव तस्करी रोक थाम अभियान, तीन नाबालिग सहित एक गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में प्रयास जुवेनाइल एंड सेन्टर एस एस बी 47 बटालियन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पनटोका रक्सौल और जीआरपी द्वारा मानव तस्करी रोक थाम के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में तीन नाबालिक बच्चों एवं एक व्यक्ति को सम्पर्क में लिया गया।

बच्चों ने पूछताछ में बताया कि वह विजयवाड़ा मछली पालन एवं मछली के दाना का काम करने जा रहे थे। 12 घंटा काम करना था। नौ हजार के महीने में रहना खाना दोनों था। भेजने वाले व्यक्ति का नाम, पता बच्चों को मालूम नहीं था। उनके पास ट्रेन की टिकट नहीं थी। फाइन दे कर बच्चों को भेजता। बच्चों को बाहर ले जाने वाले व्यक्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी परमानंद प्रसाद बताया गया है।

जिसे धर दबोचा गया। इस अभियान में प्रयास संस्था से आरती कुमारी, विजय कुमार शर्मा,राज गुप्ता और एस एस बी 47 बटालियन एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, कुलदीप कुमार,नाजरीन बानो, रामलाल बाजया,संगीता, जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद आदि मौजूद थे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article