NEWSPR DESK – अररिया और सीवान के बाद पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में भी एक पुल ध्वस्त हो गया है। जिला के घोड़ासहन प्रखंड में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हुआ है। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा था पुल। पुल की ढ़लाई के बाद हीं हुआ ध्वस्त। घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में बन रहा था पुल।
लगभग 40 फीट में पुल बनने की बतायी जा रही है बात। ग्रामीणों की माने तो रात के अंधेरे में पुल की ढलाई की जा रही थी । रात करीब 12 बजे पुल ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीमेंट और बालू का सही मिश्रण नही होने और ढलाई के लिए लगाए गए सेंट्रिंग के पाइप का कमजोर होने के कारण पुल ध्वस्त हुआ है। वहीं निर्माण कंपनी के मुंशी का का कहना है कि मोटरसाइकिल से एक युवक आया और एक पाया हिलाया जिस कारण पुल ध्वस्त हो गया है।