मोतिहारी सेंट्रल बैंक सुगौली में गणतंत्र दिवस पर झंडा नहीं फहराने को लेकर भाकपा माले ने किया पुतला दहन।

Patna Desk

 

पूर्वी चम्पारण ज़िला मोतिहारी के सुगौली नप के सिसवनिया टोला वार्ड नंबर 6 स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को झंडा नहीं फहराये जाने और बैंक के ब्रांच में दिनभर ताला लटके रहने को लेकर भाकपा माले ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है।इसको लेकर भाकपा माले के जिला कमिटी के सदस्य भोला साह के नेतृत्व में आज सेंट्रल बैंक शाखा सुगौली के मैनेजर का पुतला दहन बस स्टैंड चौक पर किया गया।पुतला दहन के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया।जिसमें पार्टी ने सेंट्रल बैंक के द्वारा झंडा नहीं फहराए जाने को लेकर इसकी कड़ी निन्दा की है,और आक्रोश जाहिर करते हुए प्रशासन से शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने की मांग की है।साथ ही पार्टी ने यह चेतावनी दिया है की अगर संबंधित शाखा के शाखा प्रबंधक पर विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की जाती है,तो भाकपा माले सुगौली में चक्का जाम करेगी।

वही पुतला दहन मे भाकपा माले के वरिष्ठ नेता भोला राम,माले नेता मो.इसराफिल,जासिम अंसारी,हिरदालाल सहनी,परमेशर दास, श्रीनारायण मिश्रा,मो.नुरुलाह, बलिराम,शेख समीउल्लाह आदि शामिल थे।वही सुनिए क्या कहते हैं भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य भोला साह।

Share This Article