NEWSPR डेस्क। आतंकी गतिविधियों का खुलासा होने के बाद सका तार पूर्वी चंपारण तक पहुंचा। पूर्वी चंपारण के चकिया में चलता ट्रेंनिग कैम्प चलता है। भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिये पटना के फुलवारी शरीफ में आतंकी गतिविधियों का खुलासा होने के बाद तार पूर्वी चंपारण तक पहुंचा है। चकिया नगर पंचायत के कुआंवा गांव में आतंकी संगठन पीआईएल के ट्रेंनिग कैम्प होने का खुलासा हुआ है।
आतंकी संगठन के चौथे नंबर का सरगना रियाज मारूफ उर्फ बबलू कुआंवा गांव का निवासी है। जिसका पूरा परिवार यही रहता है। कुआंवा गांव में रियाज मारूफ आता और यहां मीटिंग किया करता था। साथ ही अपने संगठन को बढ़ाने और मजबूत करने के लिये युवाओ को जोड़ने का भी काम किया करता था। पूरे मामले पर ग्रामीण खुलकर कुछ भी बोलने से इनकार करते है।
दबी जुबान से ग्रामीण बताते है कि बीती रात पुलिस की स्पेशल टीम ने गांव में दस्तक दिया था। लेकिन जब हमने रियाज की माँ से रियाज की गतिविधियों की जानकारी लेना चाहा तो कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए घर मे चली गयी। वही गांव के सरपंच पुलिस और अधिकारियों से ही बात करने की बात करते हुए कुछ भी बोलने से इनकार करते है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट