मोतिहारी MLC चुनाव में बड़ा खेला, निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह की जीत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एमएलसी चुनाव रिजल्ट को लेकर बड़ा खेला हो गया। यहां काफी मशक्कत व कांटे की टक्कर के बाद एम एल सी चुनाव का इतिहास बदलते हुए निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह ने जीत हासिल की है।

जिले के कद्दावर नेता व पूर्ण विधायक सह राजद के बागी उम्मीदवार व कांग्रेस जाप और वीआईपी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे इस बार महेश्वर सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे। महेश्वर सिंह ने आखिरी वक़्त तक लड़ते हुए एक अप्रतयासित जीत दर्ज की और एक नये अध्याय की शुरुआत कर दी है।

भाजपा उम्मीदवार बबलू गुप्ता और राजद उम्मीदवार बबलू देव को इस सियासी लड़ाई मे धूल चटाते हुए 217 मतों के अंतर से इस चुनाव को जीत लिया। राजद के उम्मीदवार बबलू देव ने यहां के मतदाताओ का धन्यवाद दिया और अपनी हार स्वीकार करते हुए मीडिया के सामने भावुक हो गए। वही इस चुनाव की खास बात ये रही कि भाजपा के निवर्तमान एम एल सी बबलू गुप्ता मतगणना के दूसरे दौर मे ही मात्र पांच वोटों से इस लडाई से बाहर हो गए। इस बार  का चुनाव काफी दिलचस्प था क्योंकि एक तरफ भाजपा से बबलू गुप्ता चुनावी मैदान मे थे। तो दूसरी और राजद से बबलू देव।

महेश्वर सिंह ने राजद के बागी उम्मीदवार व निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव लड़ा था और उन्हे कांग्रेस,, जाप और वीआईपी पार्टी का समर्थन प्राप्त था। ऐसे मे महेश्वर सिंह का इस चुनाव को जीतना कई बड़े बड़े नेताओं को तो आईना तो दिखला गया।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article