पटना डेस्कः प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर पीएम मोदी के भोजपुरी में दिए गए भाषण पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी, ग़रीब लोग के राऽउर भाषण ना राशन चाऽहीं।
दरअसल, पीएम ने मंगलवार शाम को देश के नाम किए संबोधन में 80 करोड़ गरीब जनता के लिए छठ वर्त तक राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। जिस पर पीएम मोदी ने भोजपुरी में ट्विट किया था। पीएम मोदी ने लिखा था कि ‘ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा। प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई।’
अब पीएम मोदी के इस ट्विट की जमीनी सच्चाई की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पोल खोलने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है कि बिहार में 35 प्रतिशत लोगों को भी मुफ्त राशन नहीं मिल सका है। राबड़ी देवी ने लिखा है – ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35.3% वितरण भईल बा। अब रऊऽआ ई बताऽईं ऐऽसे ग़रीब के दू जून के रोटी मीऽली ? ग़रीब लोग के राऽउर भाषण ना राशन चाऽहीं।’